प्यार एक धोखा है



अगर आप किसी से सच्ची मोहब्बत करते हो तो इस कहानी को जरूर पढ़े ---


₹₹₹ प्यार और पैसा ₹₹₹
राज को जानवी बहुत अच्छी लगती थी। हिरणी सी आँखे, गुलाबी पतले होंठ, थ्री स्टेप बाल , गोल चेहरा, गोरा रंग, पतला और लम्बा शरीर .... एक शब्द में कहे देखने वाले देखते तो बस देखते रह जाते। अब ये राज से कैसा पट गई मैं नहीं जानता...बुरा मत मानियेगा लेकिन मुझे लगता है अपनी डेंटिंग पेंटिंग के लिए.... मतलब समझ रहे है..... बस बस उसी के लिए । जानवी और राज मिडिल फैमली के थे। जानवी जितनी खूबसूरत थी उससे भी ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती थी .... हमें लगता है वो फिल्में बहुत ज्यादा देखती थी .... उसका सपना था एक सुंदर घर हो उसमें स्वीमिंग पूल हो गाड़ी हो नौकर हो ..... मतलब सब कुछ। एक दिन - 30 हज़ार का एक सूट मार्केट में नया आया .... उसकी चर्चा उसने दोस्तों से सुना.. जानवी उसी दिन मार्केट गई उसे सूट बहुत पसन्द आया ... वो अभी सोच ही रही थी कि एक धनी घर की लड़की लेने को तैयार हो गई .... जानवी बोली नहीं मुझे लेना है.... मात्र एक ही पीस था। थोड़ी नोक झोक हो गई ... जानवी 31 हज़ार देने को तैयार हो गई उसने पर्स से 1000 एडवांस भी दिया । फिर उसने घर पापा को फोन किया पापा गुस्सा हो गए .... लेकिन जब उसने झूठ बोलकर 50 % डिस्काउंट बताया तो वो जैसे तैसे मान गए ... 16000 तो मिल गए लेकिन 15 और.... जानवी ने राज को फोन किया .... उस समय राज 15000 रूपये बैंक में जमा करने जा रहा था .... पापा उसे प्रत्येक महीने देते थे बहन की शादी के लिए। 
जानवी - राज तुम मुझसे प्यार करते हो....
राज - हाँ बहुत जान से भी ज्यादा....।
जानवी - जान से भी ज्यादा...
राज - कभी चेक करके देख लेना....
जानवी - जान तो नहीं चाहिए लेकिन .... मुझे...
राज - हाँ हाँ बोलो....
जानवी - मुझे ..... मुझे 15000 ₹ की जरूरत है.... बहुत जरूरी है ..... तुम्हारे जानू की ईज्जत का सवाल है.... प्लीज....।
राज ने कुछ देर सोचा फिर पैसा उसे दे दिया...। सूट लेकर जानवी बहुत ख़ुश थी .... उसने सूट पहना आज वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी...। राज जब देखा तो बस देखता ही रह गया ... जानवी राज को अकेला देख किस करके अंदर शर्म से चली गई। इसी बिच एक रईस बाप के बेटे राहुल की नज़र उस पर पड़ी.... वो जानवी का दीवाना हो गया। उसने जानवी को अपने पास लाने के लिए अपनी पुरानी दोस्त टीना का सहारा लिया। इधर राज ने झूठ बोला की रेसिविंग गुम हो गया है लेकिन झूठ कब तक छिपता है घर में पता चलते ही डाट फटकार ..... सब कुछ हुवा लेकिन राज ने पैसे की सच्चाई नहीं बताई .... बताता भी कैसे ? उधर जब पहली बार जानवी राहुल के घर गई तो वहा का ऐसो आराम देख दंग रह गई उसका सपना सच होते लगा....। राहुल अपनी सुंदर गाड़ी से जानवी को इधर - उधर घुमाया .... अपना शरीफपन दिखाया.... कोई नसा नहीं कोई बुरी आदत नहीं .... बात ही बात में अपनी हीरे की अँगूठी जानवी को पहना दिया फिर शादी की बात की। जानवी ने कुछ दिन का समय माँगा। लेकिन जब ये बात राज को बताई तो राज के पैर तले जमीन खिसक गई वो समझना चाहा लेकिन बेकार...
जानवी- राज तुम समझने की कोशिश करो दुनियां में लड़कियों की कमी नहीं है तुम्हें मुझसे भी सुंदर मिल जायेगी .... प्लीज मुझे मत रोको अब मेरा सपना पूरा होने जा रहा है.... तुम बहुत अच्छे हो तुम्हे कोई भी लड़की पसन्द कर लेगी....
राज - जानवी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.... मुझे कोई और नहीं तुम चाहिए।
जानवी - पागल मत बनो....
राज - मैं तुम्हारे बिना जिन्दा नहीं रह सकता.... मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ....
जानवी -हम अपने मम्मी पापा से बहुत प्यार करते है लेकिन उनके मर जाने के बाद क्या हम भी अपनी जान दे देते है.... नहीं ना ....
राज -जानवी मैं तुमसे दूर नहीं रह सकता.... तुम जो कहोगी वो मैं करूँगा ..... जो वस्तु खरीदने को कहोगी .... वो मैं ....
जानवी -ठीक हैं तुम मुझे हीरे की अंगूठी तीन महीने के अंदर पहना दो तो मैं तुमसे शादी कर लूँगी....। "राज सिन्हा" की कहानियों में अक्सर मैंने पढ़ा है कि - सच्चे मोहब्बत में बहुत ताकत होती है असम्भव काम को भी सम्भव कर देता है। अगर तुम मुझसे सच्ची मोहब्बत करते होंगे तो तुम जरूर अंगूठी पहनाओगे ..... मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगी .....। राज ने कुछ देर सोचा फिर बोला मंजूर है। राज ने बहुत कोशिश की लेकिन असम्भव बात सम्भव कैसे होती .... कहानी तो है नहीं..... राज को एक उपाय सुझा उसने अपना दो एल आई सी करवाया एक बहन की शादी के लिए और एक अपनी प्यारी जानवी के लिए। अपने एक प्यारे दोस्त से बता दिया की अगर उसे कुछ हो जाता है तो एल आई से मिले पैसो से क्या करना है। दोस्त तो कुछ नहीं जानता था वो बोला अरे यार तुम्हें कुछ नहीं होगा ..... । इधर राहुल शादी का झांसा देकर जानवी के जिश्म से खेलता रहा....। शुरू में जानवी ने इन्कार किया था लेकिन एक दिन धोखे से शराब पिलाया .,... और ..... सब कुछ हो गया । वीडियो भी बन गया ... फिर वो राहुल की गुलाम हो गई वो उसे वेश्या समुदाय में उतारने की तैयारी करने लगा .... एक दिन एक पॉकेट उसे मिला ..... पॉकेट खोला तो देखा उसमें हीरे की अँगूठी थी और एक कागज के टुकड़े पर लिखा .... जानवी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ .... मेरी एक अंतिम एक बात मानोगी .... मैं रहूँ या ना रहूँ लेकिन तुम हमेशा खुश रहना प्लीज अपने राहुल के साथ .. मैं जीते जी तुम्हें किसी और की बाहों में नहीं देख सकता प्लीज हमेशा मुस्कुराते रहना .... मेरी ये अंतिम इच्छा जरूर पूरा करना - राज
जानवी के आँखों से आसूँ गिरने लगे उसे अमीरी और महँगी वस्तुएओं से नफ़रत हो गई थी लेकिन फ़िर भी उसने उस हीरे की अँगूठी को दिल से लगा लिया। तभी एक औरत की तीखी आवाज़ सुनाई दी - रोना धोना छोड़ जल्दी तैयार हो जा .... बहुत अच्छी पार्टी है .... अच्छा पैसा मिलेगा।
शिक्षा - ये ऊपर वाले का रूल है। अगर आप किसी से प्यार करके धोखा देते है तो आपको भी धोखा ही मिलेगा।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट