कोरोना वायरस🐉 विशेष

🐉कोरोना वायरस🐉 विशेष

क्या किसी वायरस 🐲 के आने पर आपने कभी सुना कि कुछ दिनों के लिए :-

भटा🍆 खाना बंद कर दो

गाजर🥕 खाना बंद कर दो

हरी सब्जियां🥬 खाना बंद कर दो

फल🍓🍇 खाना बंद कर दो

नही न ?

लेकिन बर्ड🐔फ्लू आने के बाद आपने सुना कि कुछ दिनों के लिए मुर्गी🐓 खाना बंद कर दो।

🐽स्वाइन फ्लू🐽 आने के बाद आपने सुना कि कुछ दिनों के लिए सुअर🐖 खाना बंद कर दो।

कोरोना😷वायरस आने के बाद आपने सुना कि कुछ दिनों के लिए मांस🥩 खाना बंद कर दो।

 क्या इससे👆👆🏻 कुछ समझ मे आया ??

 शाकाहार🍅 से किसी को नुकसान नही पहुंचता किन्तु मांसाहार🍗 से मानवता ही खतरे😱🥵 में आ जाती है।

स्वयं सोचे और निर्दोषों के रक्त से स्वयं के हाथ को रंग के पाप👺 करने से बचे।

इसलिए सोचिये🤔, विचारिये🤔🤔

क्या कभी शेर🦁 द्वारा हिरण🦌 को खाने से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ा है ?

क्या कभी गाय🐮 द्वारा घास🌾 को खाने से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ा है ?

क्या कभी गिद्ध🦅 द्वारा मृत💀शरीर को खाने से प्राकृतिक संतुलन⚖ बिगड़ा है ?

नही, उनके ऐसा करने से कुछ गलत नही हुआ।
पर क्यो और कैसे ?

लेकिन जब जब इंसानो ने
*गाय*🐄,
*बैल*🐂,
*भैस*🐃,
*बकरी*🐐,
*अंडा*🐣,
*चमगादड़*🦇,
*सांप*🐍

मांस🍖 खाना शुरू किया तब से प्रकृति का संतुलन⚖ कैसे बिगड़ गया ?
क्यो मनुष्यो द्वारा निर्दोष प्राणियों का मांस 🥩 खाने के बाद मानव समाज को
🐷स्वाइन फ्लू
🐓बर्ड फ्लू
🐔एवीएन इन्फ्लूएंजा
🐸कोरोना वायरस आदि का सामना करना पड़ा और अभी भी पड़ रहा है ..

स्वयं सोचिये🤔🤔
चार दिनों तक मांस🍗🥩 छोड़ने से ऐसी वायरस👹 वाली परेशानियां हमेशा के लिए नही जाएगी😵😵

कोरोना वायरस से डरने😨😨 की जरूरत उन्हें है:-

जो कभी नीम🌳 का दातुन नही करते

जो प्राकृतिक 🥬भोजन नही करते

जो शाकाहार🍒🍐 नही करते

जो योग🧘🏻‍♂😌 नही करते

जो व्यायाम 🤼‍♂⛹🏻 नही करते

जो भारतीय 🦚दिनचर्या🦚 का पालन नही करते

जो भीड़👨‍👩‍👦‍👦👨‍👩‍👧‍👧 का बहाना देकर सिद्धांत तोड़ने🤫 का कार्य करते हैं

 डरेंगे वो😰😨, जो अप्राकृतिक🥵 खाना खाते हैं, मानवता का नाम तो लेते हैं लेकिन दूसरे जीवों 🐵=🍖 को भोजन समझते हैं।

जो 🍃शुद्ध शाकाहारी🍃 हैं, व्यायाम🏋🏻‍♀ और योग🧘🏻‍♀ करते हैं और हर जगह अपने सिद्धांतों से समझौता नही करते, उनके शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता 💪🏻ताबड़तोड़💪🏻 होती है।

अतः स्वयं शाकाहारी🍀🌿बने व दुसरो को भी प्रेरित करे🌼🌻

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट